कामां (भरतपुर). जिले की कामा पुलिस ने ट्रक चोरी कर कई माह से फरार चल रहे आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय में पेश करेगी.
कामां थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर द्वारा मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए एक अभियान के तहत डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो अपराधियों की धरपकड़ कर रही है.
पढ़ें-अलवर में ACB की कार्रवाई, सहायक वनपाल 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इसी कड़ी में कामां थाना क्षेत्र के गांव उदाका निवासी कासम ने गांव लेबड़ा निवासी जैकम पुत्र कल्लू सहित चार जनों के खिलाफ ट्रक को खुर्द-बुर्द कर चोरी कर ले जाने का मामला एक फरवरी को दर्ज कराया था.
जिस पर जांच करते हुए एएसआई हरवीर सिंह ने आरोपी जैकम पुत्र कल्लू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी किया हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे पूरे मामले का खुलासा किया जा सके. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.