राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः दाह संस्कार कर बाइक से लौट रहे युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर...हालत गंभीर - Bharatpur news

भरतपुर के नेशनल हाईवे पर शनिवार को ट्रक ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मौके पर पहुंची सेवर थाना पुलिस ने आनन-फानन में तीनों घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्तियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

भरतपुर सड़क हादसा, Bharatpur news

By

Published : Oct 12, 2019, 6:56 PM IST

भरतपुर. नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक ट्रक ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची सेवर थाना पुलिस ने तीनों घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेवर थाना क्षेत्र के मंडोली गांव में एक युवक की बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिसमें दाह संस्कार से दो व्यक्ति बाइक से आ रहे थे. लेकिन सड़क पार करते समय ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इसी दौरान एक और बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया.

पढ़ेंः भरतपुर: डीग मोहत्सव के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

बता दें कि घटना के बाद तीनों लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें दो की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने दोनों व्यक्तियों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया है और एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में ही जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details