बाड़मेर/भरतपुर. देशभर में मंगलवार को ईद का चांद देखने के बाद बुधवार की दूज ईद उल फितर मनाई जा रही है. ईद के मौके पर बाड़मेर में रोजेदारों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. वहीं भरतपुर शहर स्थित दारुल उमूल रसूलिया अरबिया ईदगाह पर लोगों ने बड़ी संख्या में ईद की नवाज अदा की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी.
बाड़मेर में ईदगाह में हजारों लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की. शहर स्थित ईदगाह में जिले भर से इस्लाम के अनुयाई पहुंचे. जामा मस्जिद के पेश इमाम ने ईद की नमाज अदा की. बाड़मेर जिला मुख्यालय के अलावा बालोतरा, बायतु, पाटोदी, शिव, गढ़वा, रामसर, चोहटन, सेड़वा सहित अन्य कस्बों में भी की नमाज अदा की गई. नवाज के बाद ईदगाह में कौमी एकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
वहीं बालोतरा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने भी इस्लाम के अनुयायियों को ईद की बधाई दी. इस मौके पर बाड़मेर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने ईदगाह पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दी.