नगर (भरतपुर). नगर विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला जनूथर में एक पागल श्वान ने करीब 6 लोगों को काटकर घायल कर दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं आवारा कुत्ते के भय के चलते क्षेत्र के लोग अब लाठी डंडे लेकर निकल रहे है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
ग्रामीणों के अनुसार करीब एक सप्ताह में आवारा पागल श्वानों के द्वारा करीब 6 लोगों को काटकर घायल कर दिए जाने की घटनाएं सामने आने से अस्पताल में भी रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से भी लोगों को बाहर से इंजेक्शन खरीदकर लगवाने को मजबूर होना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने कहा - लोगों में दहशत का माहौल, प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान आवारा श्वानों का आतंक क्षेत्र में करीब एक माह से जारी है. पागल कुत्ते के भय के चलते ग्रामीण अपने पालतू पशुओं के साथ छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंतित रहने लगे हैं. शुक्रवार को 58 वर्षीय सोहनलाल जाट को पागल कुत्ते ने अचानक काट लिया. यह शख्स अपने पशु बाड़े में सुबह पशुओं की देखरेख कर रहा था कि आवारा पागल श्वान ने उन्हें काटकर जख्मी कर दिया.
गौरतलब है कि पिछले करीब एक माह के भीतर आवारा श्वान ने गांव में सोहनलाल, रूपसिंह, पिंकी, कन्हैया के अलावा कस्बा जनूथर में भी दो लोगों को काट जख्मी कर दिए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद भी प्रशासन इस संबंध में कोई ठेस कदम नहीं रहा है. वहीं ग्रामीणों ने इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है.