कामां (भरतपुर).जिले में कामां क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस की ओर से हत्या करने के बाद शव को कुएं में डालने वाले आरोपी पिता-पुत्र को भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई और डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में दबिश देकर हरियाणा के पुनहाना से गिरफ्तार किया गया है. युवक की हत्या करने के बाद से ही आरोपी पिता-पुत्र फरार चल रहे थे.
जहां थानाधिकारी राजबीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर 15 दिन में ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि 2 मई की सुबह जुरहरा कस्बे में एक युवक का शव कुए में पड़ा मिला. जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता ने अपने पड़ोसी पिता पुत्र को नामजद कर उसके बेटे की हत्या कर देने और शव को कुए में डाल देने का मामला जुरहरा पुलिस थाने में दर्ज कराया था.
पढ़ें:करौली में निजी ट्रस्ट बेजुबान जानवरों को दे रहे भोजन
मामला दर्ज होने के बाद जुरहरा थाना अधिकारी राजबीर सिंह ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए मौके पर डॉग स्कॉड टीम को बुलाकर घटना की गहनता से जांच की ओर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई स्थानों पर दबिश दी गई. लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके. जिसके बाद लगातार पुलिस की दबिश के चलते और पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आरोपी अली मोहम्मद और साबिर के बसस्टैंड पर किसी बस से भागने की फिराक में थे.