राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरपंच के चुनावी रंजिश में युवक का आपरहण...मारपीट करने के बाद मृत समझ छोड़कर हुए फरार

भरतपुर में पूर्व सरपंच चुनाव की रंजिश के चलते सरपंच का चुनाव लड़े एक 26 वर्षीय युवक का अपहरण कर उसको जान से मारने की कोशिश की. बाद में उसे मृत समझकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सड़क पर खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गए.

Sarpanch election in bharatpur, भरतपुर न्यूज

By

Published : Sep 6, 2019, 5:41 PM IST

भरतपुर.जिले में चुनावी रंजिश किस कदर व्याप्त है इसका जीता जागता वाक्यांश उस समय देखने को मिला जब पूर्व सरपंच चुनाव की रंजिश के चलते सरपंच का चुनाव लड़े एक 26 वर्षीय युवक का अपहरण कर उसको जान से मारने की कोशिश की बाद में उसे मृत समझकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सड़क पर खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गए. जहाँ आज उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसके दोनों पैर और हाथ तोड़ दिए गए है वहीं उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोट आयी है.

सरपंच चुनाव की रंजिश में एक युवक का किया अपहरण

यह है मामला

मामला भुसावर थाना इलाके के गाँव पथैना का है जहाँ गाँव में चुनावी रंजिश के चलते दूसरी पार्टी के लोगों ने 26 वर्षीय राजवीर सिंह का गाँव से शाम के समय अपहरण कर लिया और उसे जान से मारने की नियत से ले गए. जहाँ बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर मृत समझकर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें- दंगल आयोजन को लेकर शिष्टमंडल ने की कलेक्टर एसपी से मुलाकात

लेकिन वह बच गया और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है .

जानकारी के मुताविक घायल राजवीर सिंह सरपंच चुनाव लड़ा था लेकिन उसके विरोधी लोग जो सरपंच चुनाव लड़े थे उसकी वजह से हार गए और उसके बाद दोनों पक्षों में रंजिश शुरू हो गयी. घटना विगत 1 सितम्बर की शाम की है जब पीड़ित युवक गाँव के बाहर सड़क किनारे स्थित जीएसएस के पास बनी प्याऊ पर गोवर्धन परिक्रमा देने वाले लोगों को पानी पिलाने के लिए बैठा हुआ था.

तभी एक गाडी में सवार कुछ बदमाश आये और पीड़ित को बन्दूक की नौक पर अपहरण कर ले गए जहाँ बदमाश उसको देर रात्रि को आगरा में लहूलुहान हालत में फेंककर फरार हो गए.

पढ़ें- भरतपुर : गणेश महोत्सव कार्यक्रम में जमकर चले 'लाठी-फरसे', 5 लोग घायल

वहीं जानकारी के मुताबिक विरोधी पार्टी का व्यक्ति विनोद सिंह है जिसके पिता सरपंच का चुनाव लड़े थे और उसके पिता के विरोध में पीड़ित राजवीर सिंह भी सरपंच का चुनाव लड़ा था जिससे दोनों ही सरपंच का चुनाव हार गए थे तभी से दोनों के बीच रंजिश शुरू हो गयी.

पीड़ित के परिजनों ने गाँव के ही विरोधी लोगों के खिलाफ अपहरण और जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. जहाँ पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details