भरतपुर. सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी समेत 16 लोगों को सोमवार को सेवर जेल से रिहा कर दिया गया. इन सभी को संबंधित एसडीएम कोर्ट से जमानत मिली है. जेल से बाहर आते ही संयोजक मुरारी लाल सैनी ने कहा कि यदि सरकार 12 प्रतिशत आरक्षण पर फैसला नहीं करती है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. जेल से रिहा होने के बाद समाज के सभी साथियों आंदोलन स्थल अरोदा के लिए रवाना हो गए. संभावना है कि आज प्रतिनिधि मंडल की वार्ता जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ होगी.
मुख्यमंत्री से फोन पर वार्ता होने के बाद सोमवार को आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी, शैलेंद्र, शुभम, पंकज, गौरव, हितेश समेत 16 लोगों को सेवर जेल से रिहा कर दिया गया. ये सभी लोग 20 अप्रैल से जेल में बंद थे. आंदोलनरत सैनी आरक्षण संघर्ष समिति भी बीते 4 दिन से इनकी रिहाई पर अड़ी हुई थी.
जेल से रिहा हुए मुरारी लाल सैनी ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वार्ता करना चाहते हैं. आज हमारा प्रतिनिधिमंडल वार्ता मुख्यमंत्री से वार्ता करने जाएगा. मुरारी लाल सैनी ने कहा कि हमने निजी स्तर पर पूरे प्रदेश में सैनी, माली, कुशवाहा, काछी आदि जातियों का सर्वे कराया है. हम प्रदेश में हमारी जाति की जनसंख्या के अनुपात में 12 प्रतिशत आरक्षण मांग रहे हैं. चाहे तो सरकार अपने स्तर पर सर्वे करा सकती है. हमारा जितना बनता है उतना दे दे.