भरतपुर. परिवहन विभाग की पहल पर मंगलवार को भरतपुर में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई. इस दौरान आरटीओ विभाग के सभी अधिकारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे. जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलवाई और सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि मंगलवार से परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया है. बुधवार को सभी पुलिसकर्मियों को यातायात के नियमों की पालना करने की शपथ दिलवाई गई.