भरतपुर. डीग नगर रोड पर शुक्रवार की देर रात हुए हादसा में एक युवक की मौत हो गई है. दो बाइकों की भिड़त में एक युवक की मौत हो गई वहीं इस हादसे में दो लोग जख्मी हो गए. फिरोजाबाद से तीन व्यक्ति एक बाइक पर अलवर की लिए जा रहे थे. पान्हौरी की पुलिया के पास नगर की तरफ से आ रही बाइक सामने से टकरा गई.
हादसे में बाइक पर सवार गांव मुल्ला का निवासी वीकेश (17) सावू (30) गंभीर घायल हो गए जिनका डीग अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर भरतपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस हादसे में फिरोजाबाद निवासी एक व्यक्ति दीपू ( 45 ) की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दीपू के दो साथी पुष्पेन्द्र ( 18 ) अजय (20) को मामूली चोटें आई हैं, जिनका डीग अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं मृतक दीपू के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. मृतक के परिजनों के आने के बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.