कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र में पिछले 6 महीने से सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित छात्रा को न्याय नहीं मिल रहा. पीड़ित और उसके परिजन न्याय पाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं.
परशुराम युवा वाहिनी के अध्यक्ष भुवनेश कटारा ने बताया कि जुरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 अप्रैल को गांव के ही कुछ लोगों ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
जिसके बाद पीड़ित ने जुरहरा थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं मामला दर्ज कराने के बाद पीड़ित बालिका का मेडिकल मुआयना और बयान दर्ज किया गया. जिसके बाद मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक कामां की ओर से की जा रही है लेकिन अभी तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके चलते पीड़ित परिवार लगातार चक्कर लगा कर परेशान हो रहा है.