राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के सेवर जेल में पंखा को लेकर कैदियों में मारपीट, 5 घायल - सेवर जेल में कैदियों में मारपीट

भरतपुर के सेवर जेल में पंखा लगाने को लेकर कुछ कैदियों में मारपीट हो गई, जिसमें करीब 5 कैदी घायल हो गए हैं. वहीं इसकी सूचना जेल प्रशाशन को मिली, तो सभी कैदियों को शांत करवाया गया.

Prisoners fighting Saver jail Bharatpur
भरतपुर के सेवर जेल में पंखा को लेकर कैदियों में मारपीट

By

Published : Mar 26, 2020, 6:42 PM IST

भरतपुर.जिले के सेवर जेल में कुछ कैदियों में मारपीट हो गई, जिसमें करीब 5 कैदी घायल हो गए. वहीं जेल प्रशासन को जैसे ही मारपीट की सूचना मिली, तो जेल प्रशासन ने सभी कैदियों को अलग करवाया.

भरतपुर के सेवर जेल में पंखा को लेकर कैदियों में मारपीट

बताया जा रहा है कि सेवर जेल के बैरक नंबर 8 में कुछ कैदी बंद थे, लेकिन बुधवार देर शाम को कुछ कैदियों में पंखा लगाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. बाद में सजायाफ्ता कैदियों ने विचाराधीन कैदियों से मारपीट कर दी. शोर-शराबा सुन बैरक में जब तक जेल प्रशाशन पहुंचा. तब तक कई कैदी घायल हो चुके थे. जैसे-तैसे जेल प्रशाशन ने सभी कैदियों की लड़ाई को छुड़वाया और घायल कैदियों का इलाज करवाया. वहीं जिन कैदियों के ज्यादा चोटें आई हैं, उनको हाई सिक्युरिटी में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के बावजूद नहीं सुधर रहे दुकानदार, पोल खुलने पर किया गिरफ्तार

वहीं सेवर जेल अधीक्षक सुधीर प्रताप पुनिया ने बताया कि कल कुछ कैदियों में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद सभी की बेरिक बदल दी गई है और जिन कैदियों को ज्यादा चोटें आई है, उनको अलग कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details