भरतपुर.जिले के सेवर जेल में कुछ कैदियों में मारपीट हो गई, जिसमें करीब 5 कैदी घायल हो गए. वहीं जेल प्रशासन को जैसे ही मारपीट की सूचना मिली, तो जेल प्रशासन ने सभी कैदियों को अलग करवाया.
बताया जा रहा है कि सेवर जेल के बैरक नंबर 8 में कुछ कैदी बंद थे, लेकिन बुधवार देर शाम को कुछ कैदियों में पंखा लगाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. बाद में सजायाफ्ता कैदियों ने विचाराधीन कैदियों से मारपीट कर दी. शोर-शराबा सुन बैरक में जब तक जेल प्रशाशन पहुंचा. तब तक कई कैदी घायल हो चुके थे. जैसे-तैसे जेल प्रशाशन ने सभी कैदियों की लड़ाई को छुड़वाया और घायल कैदियों का इलाज करवाया. वहीं जिन कैदियों के ज्यादा चोटें आई हैं, उनको हाई सिक्युरिटी में रखवाया गया है.