राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेवात में चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन, छह गौ तस्कर दबोचे - ETV Bharat Rajasthan News

कामां में गौ तस्करी घटनाओं को लेकर डीएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने छह गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान कामां जुरहरा और कैथवाड़ा पुलिस सहित क्यूआरटी टीम व डीएसटी टीम मौजूद थी.

ETV Bharat Rajasthan News
मेवात में चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 6:06 PM IST

मेवात में चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन

कामां.पुलिस कार्रवाई के बाद मेवात क्षेत्र के अपराधियों और गौ तस्करों में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को कामां सेक्टर की पुलिस ने गौ तस्करों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाकर छह गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गौ तस्करों के पास औजार और तीन बाइक बरामद किया है. पुलिस ने गौ तस्करों के विरुद्ध चार मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

एएसपी सतीश यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र में लगातार गोवंश पर फायरिंग करने की घटनाएं सामने आ रही थी. गुरुवार को बिलग रोड पर गोवंश की रक्षा के लिए साधु-संतों सहित गौ सेवकों ने विरोध प्रदर्शन किया था. डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कामां डीएसपी के नेतृत्व में अलग-अलग चार टीमों का गठन किया था.

पढ़ें:Rajasthan: दौसा में गौ तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक गौ तस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

डीएसटी टीम की कार्रवाई के दौरान रही महत्वपूर्ण भूमिका: शुक्रवार की सुबह लालपुर,लुहेसर,हजारीबास,चनियाकी, झोपड़ी में पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. विलग गांव से हाशिम तथा लुहेसर से हसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई में भोला कसाई धुंध का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने गौ तस्कर के खिलाफ कामां थाने में अलग-अलग तीन केस दर्ज किए हैं. पूरे मामले में पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से बाइक,चाकू, छुरी, कुल्हाड़ी सहित कई सामान भी बरामद किए गए हैं.

कार्रवाई के दौरान तस्कर और पुलिसकर्मी चोटिल: गौ तस्करों के विरुद्ध सुबह में कार्रवाई की गई थी. पुलिस को देखकर गौ तस्कर घर की दीवार से कूद कर भागने लगे. गौ तस्करों को कामां थाने के हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह तथा डीएसटी टीम के बलदेव, वीरेंद्र, प्रेमचंद, यतेंद्र और अमर सिंह ने पीछा कर दबोचने में सफलता हासिल की. छत से कूद कर गिरने से एक गौ तस्कर के पैर में चोट भी आई है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details