राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने पर दुकानदारों के काटे चालान

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर संजीदगी बरत रहे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बार-बार लॉकडाउन के नियमों की पालना करने का आग्रह करने के बाद भी दुकानदारों द्वारा कोताही बरतने पर कामां में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बाहर निकलकर सख्ती बरती.

bharatpur news,  rajastahn news,  etvbharat news,  shopkeepers in bharatpur,  लॉकडाउन का उल्लंघन, कामां में लॉकडाउन, राजस्थान में कोरोनावायरस
प्रशासन ने बरती सख्ती

By

Published : May 7, 2020, 4:30 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां एसडीएम विनोद मीणा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने कामां के बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाने के साथ-साथ ग्राहक और खुद के बीच में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर करीब 20 दुकानदारों के चालान काटे. वहीं 2 दर्जन से अधिक बाइक चालकों के भी पुलिस ने चालान काटे गए है.

मास्क नहीं लगाने पर दुकानदारों के काटे चालान

वहीं प्रशासन द्वारा चालान काटने की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप भी मच गया. साथ ही वो आगे से मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का आग्रह करने लगे. 20 दुकानदारों के चालान काट कर उन्हें आग्रह किया गया कि यदि आगे से सरकारी गाइडलाइन की पालना नहीं की गई तो उनके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःकृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...

वहीं अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे लोगों पर भी पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा है. वहीं पुलिस ने अनावश्यक रूप से बाइक लेकर घूम रहे 2 दर्जन से अधिक वाहनों के चालान भी काटे गए है.

कार्रवाई के दौरान डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, तहसीलदार सत्यनारायण छिपा, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल, थानाधिकारी धर्मेश दायमा, धारा सिंह मीणा सब इंस्पेक्टर सहित कामां थाने का पुलिस जाप्ता मौजूद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details