कामां (भरतपुर). जिले के कामां एसडीएम विनोद मीणा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने कामां के बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाने के साथ-साथ ग्राहक और खुद के बीच में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर करीब 20 दुकानदारों के चालान काटे. वहीं 2 दर्जन से अधिक बाइक चालकों के भी पुलिस ने चालान काटे गए है.
वहीं प्रशासन द्वारा चालान काटने की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप भी मच गया. साथ ही वो आगे से मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का आग्रह करने लगे. 20 दुकानदारों के चालान काट कर उन्हें आग्रह किया गया कि यदि आगे से सरकारी गाइडलाइन की पालना नहीं की गई तो उनके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी.