कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी कस्बे के पेट्रोल पम्प के सामने पैदल जा रहे बुजुर्ग को हाइड्रा मशीन ने टक्कर मार दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पहाड़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव सोमका निवासी सूफी पुत्र सफेदा पैदल बस स्टैंड की तरफ जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे हाइड्रा मशीन ने उसे टक्कर मार दी.
हाइड्रा ऑपरेटर को पता तक नहीं चला काफी दूरी तक बुजुर्ग घसीटता रहा. जिसके बाद लोगों के शोर मचाने के बाद हाइड्रा को रोका गयाा. लहूलुहान हालात में बुजुर्ग को पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने को देख जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.