कामां (भरतपुर). मंगलवार सुबह खेत पर घूमने गए बुजुर्ग व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सैकड़ों की तादात में जंगल में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
एएसपी हिम्मत सिंह, डीएसपी प्रदीप यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर थानाधिकारी रामकिशन यादव व ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने कामां पहाड़ी रोड पुलिया पर जाम लगा दिया. डीएसपी प्रदीप यादव एवं थानाधिकारी रामकिशन यादव ने लोगों से समझाइश कर जाम को खुलवाया. ग्रामीणों ने जंगल में ही एक पंचायत भी आयोजित हो गई. हत्या को लेकर लोगों ने आपस में चर्चा कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई कराए जाने को लेकर रायशुमारी की गई.
पढ़ें:Rajasthan oldage couple murder : राजस्थान के झुंझुनूं में बुजुर्ग दंपती की हुई हत्या, कमरे में हाथ पैर बंधी मिली लाश
एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि भूडाका गांव का 60 साल का घनश्याम उर्फ घंसो गुर्जर पुत्र रामस्वरूप रोजाना की तरह सुबह 6 बजे घर से खेतों पर टहलने के लिए गया. अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से सिर के ऊपर हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक के मुंह, सिर, कान पर धारदार हथियार के निशान हैं. मृतक का शव अख्तरी पत्नी मुन्शी करमूका वास के खेत में पड़ा हुआ मिला. मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन पर्स पर्स में रखे तीन हजार रुपए दी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.
पढ़ें:घास काटने गई किशोरी नहीं लौटी घर, खेत में मिली लाश, मां का आरोप-देवर और जेठ ने मार डाला
पुलिस को परिवारजनों पर ही संदेहःपुलिस का संदेह है कि मृतक के परिवारजन या परिचित व्यक्तियों में से ही हत्यारा निकलेगा. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. मृतक के पुत्र के साथ दो दिन पहले छोटा-मोटा वाद विवाद होने की बात भी सामने आई है. डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि डॉग व्हिस्की के द्वारा पूर्व में भी करमूका गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. उसी आधार पर डॉग व्हिस्की को घटनास्थल बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं.