राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में डकैतों ने क्रशर कर्मचारियों से लूटे 1 लाख नगदी और 20 मोबाइल, जांच में जुटी पुलिस - भपतपुर में लूट

भरतपुर के बयाना में शुक्रवार रात डकैत बंदूक की नोंक पर क्रशर कर्मचारियों से 1 लाख रुपए की नकदी और 20 मोबाइल लूट ले गए. साथ ही क्रशर कर्मचारियों को धमकी दी कि अगर व्यापार करना है तो उनको प्रोटेक्शन मनी भी देनी होगी. फिलहाल पुलिस ने डकैती की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

bharatpur news, rajasthan news
भरतपुर में डकैतों ने क्रशर कर्मचारियों के साथ की लूट

By

Published : Oct 2, 2020, 7:36 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र में डकैत गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है. शुक्रवार रात को करीब 12 डकैतों ने बंदूक की नोंक पर एत्मादपुर गांव स्थित दुर्गा स्टोन क्रशर के कर्मचारियों से डकैत यहां से 1 लाख रुपए की नकदी और 20 मोबाइल छीन कर ले गए. साथ ही क्रशर कर्मचारियों को धमकी दे गए कि अगर व्यापार करना है तो उनको प्रोटेक्शन मनी भी देनी होगी.

भरतपुर में डकैतों ने क्रशर कर्मचारियों के साथ की लूट

बयाना थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि गुरुवार रात को करीब साढ़े 12 बजे एत्मादपुर के एक स्टोन क्रशर पर 10-12 डकैत हथियार के साथ आ गए. यहां पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. उसके बाद डकैत उनसे 1 लाख रुपए की नकदी और 20 मोबाइल छीनकर ले गए. साथ ही क्रशर कर्मचारियों को धमकी भी दी कि अगर भविष्य में यहां व्यापार करना है तो उनको प्रोटेक्शन मनी देनी ही होगी.

ये भी पढ़ेंःभरतपुर: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

क्रशर कर्मचारियों ने बताया कि, गिरोह के सदस्य खुद को मुकेश ठाकुर गिरोह का बता रहे थे. मुकेश ठाकुर इलाके का बड़ा बदमाश है. जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं और वो डांग क्षेत्र में आए दिन लोगों को धमका कर पैसे वसूलता रहता है. वहीं, सीईओ बयाना खींव सिंह राठौड़ भी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुंचे. साथ ही पुलिस ने डकैती की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details