राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: विधायक ने गठित की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की टीम, गांव-गांव जाकर कर रही है ओलावृष्टि का सर्वे

भरतपुर के कामां में ओलावृष्टि से खराब फसल का सर्वे कराने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक टीम गठित की है जो फसल खराबे की गिरदावरी कर रही है. यह टीम कामां विधायक जाहिदा खान के नेतृत्व में काम कर रही है.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
विधायक ने गठित की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की टीम, गांव-गांव जाकर कर रही है ओलावृष्टि का सर्वे

By

Published : Feb 9, 2021, 1:01 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां विधायक जाहिदा खान ने कामां क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से खराब फसल का सर्वे कराने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक टीम गठित की है जो गांव गांव जाकर खराब हुई फसल का सर्वे कर विधायक जाहिदा खान को फीडबैक दे रही है जिससे कि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके.

कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कामां क्षेत्र में गत दिनों ओलावृष्टि से दर्जनों गांव में किसानों की फसल खराब हो गई है जिसके बाद भरतपुर जिला कलेक्टर से वार्ता कर खराब हुई फसल की गिरदावरी कराने के लिए का गया था. वहीं उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा भी गांव का दौरा कर फीडबैक ले रहे हैं और गिरदावरी करा रहे हैं.

विधायक ने गठित की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की टीम, गांव-गांव जाकर कर रही है ओलावृष्टि का सर्वे

लेकिन कोई किसान छूट ना जाए और किसी को कोई नुकसान ना रह जाए इसके चलते राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व प्रधान जलीस खान के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक अलग से टीम गठित की गई है. ये टीमें गांव-गांव जाकर खराब हुई फसल का आकलन करेंगे और किसानों से वार्तालाप करने के बाद उन्हें हर संभव राज्य सरकार से सहायता राशि उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:LIVE : राज्य सभा में सांसदों की विदाई पर पीएम का संबोधन, 11.30 बजे उत्तराखंड आपदा पर गृह मंत्री का वक्तव्य

जिससे कि ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हुई है उसका उन्हें उचित मुआवजा मिल सके. जिसके बाद पूर्व प्रधान जलीस खान के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री चंद गौड एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश जैन सहित अन्य कार्यकर्ताओं की गठित टीम द्वारा आधा दर्जन गांव में पहुंचकर खराब हुई फसल का आकलन कर विधायक जाहिदा खान को मौके के हालात से अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details