भरतपुर. शहर की गोपालगढ़ कॉलोनी में शनिवार शाम को एक दोस्त ने अपने दोस्त को घर बुलाकर गोली मार दी थी. जिसकी रविवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने कहा, शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें:Firing in Bharatpur: दोस्त को घर बुलाकर मारी गोली, जयपुर रेफर
क्या था पूरा मामला जानिए: ये घटना भरतपुर शहर के गोपालगढ़ की है. यहां पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी संजय को उनके दोस्त कृष्ण कुमार उर्फ बेबी ने गोली मार दी थी. मृतक बेटे के अनुसार, वह शनिवार शाम को अपने पिता संजय को आरोपी कृष्ण कुमार के घर छोड़ कर आया था. उसके करीब 1 घंटे बाद उसकी मां का फोन आया कि उसके पिता को गोली लग गई है. आदित्य जब कृष्ण कुमार के घर पहुंचा, तब तक उसके घायल पिता को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. घायल की हालत नाजुक होने की वजह से उसे आरबीएम अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया था.
पढ़ें:मां के बाद घायल बेटे की भी हुई मौत, सांसद के गनमैन ने मारी थी गोली
दोनों दोस्त बदमाश: थाना प्रभारी रामनाथ सिंह के अनुसार, मृतक संजय बिहारी और उसका आरोपी दोस्त कृष्ण कुमार दोनों ही बदमाश हैं. संजय हिस्ट्रीशीटर था तो कृष्ण कुमार भी बदमाश प्रवृत्ति का है. उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. आशंका है कि बेटा के छोड़कर जाने के बाद दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसी में कृष्ण कुमार ने संजय को गोली मार दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.