भरतपुर.जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव ताखा में बीती रात को एक बड़े भाई ने सोए हुए छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच बाजरे की फसल के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद बड़े भाई ने आधी रात को छोटे भाई की हत्या कर दी. परिजन मृतक का गुपचुप अंतिम संस्कार कर रहे थे, लेकिन सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.
उद्योग नगर थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि ताखा गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. परिजन उसका गुपचुप अंतिम संस्कार करने की तैयारी में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ताखा गांव पहुंची जहां से शव कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक धनवीर के सिर पर गहरी चोट पाई गई. सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में आरोपी सगे बड़े भाई को हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है.