डीग (भरतपुर). महापंचायत ब्रज के धार्मिक पर्वतीय क्षेत्र आदिबद्री और कंकाचल में हो रहे खनन को बंद करने ले लिए आयोजित की गयी थी. 16 जनवरी से शुरू होने वाले आन्दोलन की रुपरेखा पर चर्चा की गयी साथ ही पसोपा पंचायत के जुड़े सभी गावों में जनसंपर्क भी किया गया.
महापंचायत में शामिल जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार को कई बार प्रार्थना करने के बाद भी ब्रज के धार्मिक पर्वत आदिबद्री और कंकाचल पर हो रहे खनन को अभी तक नहीं रोका गया है. जन भावनाओं की अनदेखी कर खननकर्ताओं को सहयोग करते हुए बड़े स्तर पर अनियंत्रित खनन और वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है. मान मंदिर के अध्यक्ष राधाकांत ने कहा कि कई बार प्रशासन और राज्य सरकार को मामले की जानकारी दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर खाचरियावास का पलटवार, कहा- पूनिया आमेर में करवा लें मध्यावधि चुनाव