राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला पुलिसकर्मी हुई शोषण का शिकार, फेसबुक से दोस्ती गांठकर दुष्कर्म का आरोप

भरतपुर जिले में फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती होने और शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के साथ ही गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

महिला पुलिसकर्मी भी हुई शोषण का शिकार

By

Published : Jul 10, 2019, 5:39 PM IST

भरतपुर.जिले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल शोषण का शिकार हो गई. पीड़िता महिला ने उच्चैन थाने में शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने और वीडियो क्लिप बनाने और मारपीट करने का मामला लड़के के खिलाफ विगत 2 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी से गुहार लगाई है.

दरअसल, 25 वर्षीय महिला कांस्टेबल जो फिलहाल कोटा में कांस्टेबल पद पर तैनात है. पीड़िता के अनुसार वह चार वर्ष पूर्व पुलिस में भर्ती हुई थी. विगत वर्ष उसकी फेसबुक के जरिए करौली के हिंडौन सिटी के गांव पटौदा निवासी हरिओम वैष्णव के साथ दोस्ती हो गई. यह दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई. हरिओम वैष्णव फिलहाल सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में राज्य सरकार के स्कूल में लैब असिस्टेंट पद पर तैनात हैं.

महिला पुलिसकर्मी भी हुई शोषण का शिकार

फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद उस लड़के ने शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए. जब महिला कांस्टेबल ने उस लड़के पर शादी करने का दबाब डाला तो लड़के के परिजनों ने सहमति नहीं होने का बहाना बनाकर शादी से साफ़ मना करते हुए इंकार कर दिया. जिस पर महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी. जिस पर उसने दिल्ली में स्थित आर्य समाज में जाकर महिला से शादी कर ली और उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा, लेकिन उसको पत्नी की तरह साथ नहीं रखता था और उसने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसको धमकी भी देता रहा.

लड़के ने पीड़ित महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए और फिर वह गर्भवती हो गई जिसके चलते लड़ने ने दबाब में उससे दिल्ली के आर्य समाज में जाकर 1 दिसंबर 2018 को शादी कर ली. लड़का उसे दूर रखते हुए उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा और फिर गर्भवती महिला कांस्टेबल का 3 फरवरी 2019 को गर्भपात करा दिया. साथ ही उसकी पिटाई कर उसे भगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details