राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Youth kidnapped in Bharatpur: युवक का अपहरण कर मांगी 5 लाख की फिरौती, अपहृत युवक को किया दस्तयाब

भरतपुर में तीर्थराज विमल कुंड से एक युवक का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. हालांकि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत युवक को दस्तयाब कर (Kidnapped youth set free by police) लिया. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है.

Kidnapped youth set free by police
का अपहरण कर मांगी 5 लाख की फिरौती, अपहृत युवक को किया दस्तयाब

By

Published : Feb 10, 2023, 10:41 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां कस्बा के तीर्थराज विमल कुंड से गुरुवार शाम कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने सूचना मिलते ही तुरंत टीम गठित कर रवाना कर दी. पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को दस्तयाब कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है.

कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि अपहरण किए गए युवक के पिता ने 7 बदमाशों के खिलाफ कामां थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जानूथर जंगलों में दबिश दी. वहां युवक तो मिल गया, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि जुरहरा थाने के रहने वाला अमित गुरुवार को अपने दो साथियों सुभाष और हेमंत के साथ बाइक पर सवार होकर विमल कुंड के दर्शन करने के लिए आया था. वहां से अमित अकेला सूरज घाट की तरफ चामुंडा माता के मंदिर की तरफ आ गया.

पढ़ें:अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, अपह्रत युवक दस्तयाब

जहां एक कार में करीब 5 बदमाश आये और अमित को कार में किडनैप कर ले गए. जिसके बाद बदमाशों ने अमित से उसके पिता का मोबाइल नंबर पूछा और अमित के पिता को फोन कर उससे 5 लाख की फिरौती मांगी. अमित के पिता ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत बदमाशों की लोकेशन का पता किया और शुक्रवार को लोकेशन के आधार पर जनूथर के जंगलों में दबिश दी. जहां एक कमरा बना हुआ था जिसके अंदर अमित बंद था, लेकिन मौके पर कोई बदमाश नहीं मिला. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details