राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः लोगों ने लॉकडाउन को रखा ताक पर, राशन के लिए सैकड़ों की संख्या में जमा हुई भीड़

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन और धारा 144 लगाी हुई है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. लेकिन बुधवार को भरतपुर के मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय का नजारा देख लगा कि जनता ने सभी नियम, कानून और निर्देशों को ताक पर दिया हो.

भपतपुर न्यूज, भरतपुर में कोरोना का असर, भरतपुर में कोरोना, bharatpur news, effect of corona in bharatpur, corona virus in bharatpur
राशन के लिए सेकड़ो की संख्या में जमा हुई भीड़

By

Published : Apr 1, 2020, 3:27 PM IST

भरतपुर. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन और धारा 144 लगाी हुइ है. जिसमें 5 लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते, साथ ही वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शोशल डिस्टेंसिंग भी रखने की बात की जा रही है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके, लेकिन बुधवार को शहर के मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय का नजारा देख लगा कि जनता ने सभी नियम, कानून और निर्देशों को ताक पर दिया है.

भरतपुरः लोगों ने लॉकडाउन को रखा ताक पर

दरअसल लॉकडाउन के बाद प्रशाशन ने घोषणा की थी की, गरीब तबके के लोगों को प्रशाशन की तरफ से राशन की सामग्री दी जाएगी. जिससे उनको खाने पीने की कोई परेशानी न हो. इसके लिए प्रशाशन की तरफ से घर-घर जाकर राशन सामग्री देने के निर्देश दिए गए थे. लोगों को जैसे ही सूचना मिली कि, मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय पर राशन सामग्री बांटी जा रही है तो, वहाँ पर सेकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग जबरन राशन सामग्री लेने के लिए स्कूल में घुसने लगे, जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को बुलाकर भीड़ को वहाँ से हटाया.

पढ़ें-Reality Check : ईटीवी भारत ने देखे शेल्टर होम के हालात, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे लोग

एडीपीसी अशोक धाकरे ने बताया कि, प्रशासन के पास राशन का स्टोर है, कोई भी राशन की कमी नहीं है. वार्ड से जानकारी लेने के बाद सभी लोगों के घरों पर राशन पहुँचाया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी स्कूल पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा है. कुछ लोगों को राशन स्कूल से दिया गया था, लेकिन धीरे-धीरे यहाँ काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके अलावा राशन बांटने के लिए शहर के सभी वार्डों के पार्षदों से लिस्ट ली जा रही है. प्रशाशन सभी के घर-घर जाकर राशन दे रहा है, ताकि लोग अपने अपने घरों से बाहर न निकलें. लेकिन उसके बावजूद भी लोग बेखबर अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details