भरतपुर. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन और धारा 144 लगाी हुइ है. जिसमें 5 लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते, साथ ही वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शोशल डिस्टेंसिंग भी रखने की बात की जा रही है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके, लेकिन बुधवार को शहर के मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय का नजारा देख लगा कि जनता ने सभी नियम, कानून और निर्देशों को ताक पर दिया है.
दरअसल लॉकडाउन के बाद प्रशाशन ने घोषणा की थी की, गरीब तबके के लोगों को प्रशाशन की तरफ से राशन की सामग्री दी जाएगी. जिससे उनको खाने पीने की कोई परेशानी न हो. इसके लिए प्रशाशन की तरफ से घर-घर जाकर राशन सामग्री देने के निर्देश दिए गए थे. लोगों को जैसे ही सूचना मिली कि, मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय पर राशन सामग्री बांटी जा रही है तो, वहाँ पर सेकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग जबरन राशन सामग्री लेने के लिए स्कूल में घुसने लगे, जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को बुलाकर भीड़ को वहाँ से हटाया.