भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक दहेज हत्या का मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाकी आरोपी अभी तक फरार हैं. भुसावर थाने के सीओ मामले की तफ्तीश में लगे हैं.
दहेज हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार मृतका के ताऊ ने बताया कि उन्होंने दो बेटियों नीरज और वंदना की शादी 2017 में अलीपुर गांव में रामचरण और देशराज के साथ की थी. जिसके दान दहेज में कुछ पैसा, सोने-चांदी के जेवरात और एक मोटरसाइकिल की दी थी. लेकिन कुछ दिनों बाद उनके छोटे दामाद देशराज ने वह मोटरसाइकिल रख ली और नीरज के ससुराल वाले उससे 1 मोटरसाइकिल और 1 लाख रुपये की डिमांड करने लगे.
जिस पर लड़की के परिजनों ने बाइक और 1 लाख रुपये देने से मना कर दिया. जिसके बाद नीरज के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. 18 फरवरी को नीरज का फोन आया कि उसके ससुराल वाले उसको जान से मारना चाहते है और उसकी छोटी बहन वंदना भी उनके साथ मिल गई है. जिस परिजन ससुराल पहुंचे. ससुराल में कोई नहीं था. पड़ोसियों ने बताया कि नीरज की मौत हो गई है और उसे शमशान ले गए हैं.
पढ़ें-पाली : प्राचीन कालीन मूर्ति को चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के बाद नीरज के ताऊ ने भुसावर थाने में नीरज के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. वहीं नीरज के ताऊ ने बताया कि जब उसकी हत्या की गई तो उसके गर्भ में 5 माह का बच्चा था. जिसके बाद पुलिस ने काफी तलाश के बाद नीरज के पति को गिरफ्तार कर लिया. वही इस मामले में जब एडिशनल एसपी सुरेश खींची से बात की तो उन्होंने बताया कि भुसावर थाने में एक 304बी में मुकदमा दर्ज हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद मृतका के पति रामचरण को गिरफ्तार कर लिया गया और भुसावर के सीओ मामले की तफ्तीश में लगे हुए हैं.