भरतपुर. कोरोना काल के बाद अब पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है. आगामी पर्यटन सीजन जिले के पर्यटन व्यवसायियों की झोली भरने वाला है. अभी पर्यटन सीजन शुरू भी नहीं हुआ है कि भरतपुर के अधिकतर होटलों में अच्छी संख्या में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. यहां तक कि जनवरी-फरवरी 2024 के लिए तो होटल 70 से 80 प्रतिशत तक बुक हो चुके हैं. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आगामी पर्यटन सीजन से अच्छी उम्मीदें जाग गई हैं.
होटल व्यवसाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अक्टूबर से पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है. हालांकि पर्यटक अभी से होटलों में एडवांस बुकिंग कराने लगे हैं. अभी से पर्यटकों ने फरवरी-मार्च तक की एडवांस बुकिंग करा ली है. जनवरी, फरवरी में देशी के साथ ही विदेशी पर्यटकों की भी अच्छी संख्या में एडवांस बुकिंग आ रही है.
पढ़ें:Good News : झीलों की नगरी का फिर बजा दुनिया में डंका, उदयपुर दुनिया का दूसरा सबसे फेवरेट शहर
जनवरी-फरवरी की बंपर बुकिंगः गेस्ट हाउस संचालक देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार जनवरी और फरवरी माह की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी है. जनवरी में 60 से 70 प्रतिशत तो फरवरी में और भी अधिक संख्या में होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. जनवरी में सामान्य पर्यटकों के साथ ही वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स की काफी अच्छी एडवांस बुकिंग है. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कोरोना के बाद गत वर्ष पर्यटन सीजन पटरी पर लौटा था. दो-तीन साल तक ठप पड़ा पर्यटन व्यवसाय फिर से शुरू हो गया था. इस बार गत वर्ष से भी अच्छा रिस्पॉन्स है. पिछले साल की तुलना में इस बार का पर्यटन सीजन अच्छा रहने की संभावना है.
पढ़ें:पुष्कर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स व MICE सेंटर, पर्यटन को लगेंगे पंख
संभावना है कि इस वर्ष पर्यटन सीजन से भरतपुर के पर्यटन व्यवसाय को 80 करोड़ तक की आय हो सकती है, जो कि बहुत ही अच्छे संकेत हैं. बताया जा रहा है कि इस बार डोमेस्टिक के साथ ही विदेशी पर्यटक भी अच्छी संख्या में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. विदेशी पर्यटक में अमेरिकन, इंग्लैंड, स्पेनिश और यूरोप की पर्यटक भी शामिल हैं. गत वर्ष वीजा नियमों में किए गए बदलाव की वजह से यूरोप के पर्यटक भारत काफी कम संख्या में पहुंचे थे.