कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने के अंतर्गत गांव जसोती में ज्यादा शराब पीने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गांव के ही विजेंद्र नाम के युवक का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया. सोमवार सुबह उसका शव पानी पर तैरता हुआ मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. अवैध शराब की बिक्री और इसी को विजेंद्र की मौत का कारण बता रहे ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया. समझाईश के बाद रास्ता खुलवाया जा सका.
पहाड़ी थानाधिकारी हर नारायण मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव जसोती में एक व्यक्ति का शव तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया. पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति का नाम विजेंद्र पुत्र यदराज है. वह इसी गांव का रहने वाला है. विजेंद्र ने रात में ज्यादा शराब का पी ली थी. रात को वह घर के बिल्कुल नजदीक स्थित तालाब के पास पेशाब करने गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया.