भरतपुर.उद्योग नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी एक आरोपी को पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदीप चौहान एक ऐसे गिरोह का सरगना है, जो जयपुर, बुलंदशहर, अलीगढ में लाखों रुपये की फिरौती मांगी और हत्या और बैंक डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है.
भरतपुर में लूट गैंग का सरगना गिरफ्तार उद्योग नगर थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश चौधरी को सूचना मिली थी कि बदमाश संदीप चौहान रारह गांव में एक मकान में छिपा हुआ है. जिस पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर कार से फरार होने लगा पर पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से पिस्टल और जिन्दा कारतूस जब्त कर लिए.
शहर पुलिस वृत्ताधिकारी सतीश वर्मा ने कहा कि एक गैंग का सरगना जो उत्तर प्रदेश व् राजस्थान में अपहरण, फिरौती और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था ,उसे गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 9 जिंदा कारतूस के साथ पिस्टल जब्त की है. इस गैंग ने फिरौती और हत्या और बैंक डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस इस गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में डकैती, लूट, फिरौती, हत्या करने वाली गैंग के सरगना संदीप उर्फ निक्की चौहान निवासी हरदुआ,अलीगढ, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 9 जिंदा कारतूस और 9 एमएम की एक पिस्टल बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें.धौलपुर: विवाहिता से दुष्कर्म के प्रयास का मामला, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके अलावा इस गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस गैंग के बदमाशों ने बैंक डकैती व् लाखों रूपये की फिरौती नहीं देने पर हत्या की है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताविक गैंग ने 22 नवंबर को बुलंदशहर के नरोरा कस्बे में एक ज्वेलर रोहताश की लूट के दौरान हत्या कर दी थी. सितंबर 2020 में जयपुर के मुहाना में अरविंद नामक व्यक्ति काअपहरण व मारपीट कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और फिरौती नहीं देने पर अक्टूबर के अंत में उस व्यक्ति को फायरिंग कर घायल कर दिया था. साथ ही इस गैंग ने जयपुर के मुहाना में ही विजय कुमार गुप्ता नामक के व्यवसायी का अपहरण कर ₹ 50 लाख की फिरौती मांगी थी. इस अपराधी ने वर्ष 2012 में अपनी गैंग के साथियों के साथ जयपुर की पुराना रीको एरिया में एसबीआई बैंक में डकैती डाली थी. जिसमें करीब 8 वर्ष तक सेवर जेल में रहने के बाद वह 2019 में जेल से रिहा हुआ था.
यह भी पढ़ें.हद है! ACB का अफसर ही ले रहा था रिश्वत, शिकायत पर रंगे हाथ गिरफ्तार
गैंग के सक्रिय बदमाश जिनकी पहचान विनोद पथेना, दीनू धनकड़, विक्की हाथरस के रूप में हुई है, उनकी तलाश जारी है और इस गिरोह द्वारा जयपुर अलीगढ़ बुलंदशहर में लूट व फायरिंग कर दहशत फैलाने व फिरौती मांगने की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है.