राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन के झांसे में आकर 4.32 लाख गंवाए, सीकर के लोगों से भरतपुर के सीकरी में ठगी

भरतपुर के सीकरी में फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन के झांसे में फंसे लोगों से 4.32 लाख रुपए की ठगी करने का मामला मुकेश ने दर्ज कराया है. इसके साथ ही मुकेश ने बताया कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की.

भरतपुर की खबर, bharatpur latest news

By

Published : Oct 20, 2019, 11:38 PM IST

सीकरी (भरतपुर). फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन के झांसे में फंसे लोगों से 4.32 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. सीकर निवासी कुछ लोगों के साथ सीकरी थाना क्षेत्र के एक गांव में पहले मारपीट की गई और उसके बाद पांच लाख रुपए ठग लिए.

सीकरी थानाधिकारी विवेक हरसाना ने बताया कि फेसबुक पर विज्ञापन देखकर ट्रेक्टर खरीदने आए सीकर जिले के कुछ लोगों के साथ ठगी करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है. यह मामला मुकेश पुत्र रामचन्द सिंह ने दर्ज कराया है.

विज्ञापन के झांसे में आकर 4.32 लाख गंवाए

रिपोर्ट में बताया है कि फेसबुक पर ट्रेक्टर का विज्ञापन देखकर उसमें दिए मोबाइल नम्बर पर बात की तो एक युवक ने अपना नाम पूरनदास स्वामी बताते हुए ट्रेक्टर बेचने की बात कही. इस पर ट्रेक्टर का सौदा 2 लाख 55 हजार रुपए में तय हो गया.

पहले मारपीट की फिर लूटा

मुकेश ने रिपोर्ट में लिखा कि ट्रेक्टर को ले जाने के लिये आरोपियों ने अलवर से करीब 60 किलोमीटर दूर सीकरी कस्बा आने को कहा. तो मुकेश अपने रिश्तेदार अमराराम और चाचा शिवदास व उसके पिता रामचन्द के साथ सीकरी पहुंच गए. उनको सरकारी अस्पताल के पास एक बाइक पर दो लोग मिले .

आरोपियों में से एक युवक उनके साथ गाड़ी में बैठ गया. जबकि एक अन्य युवक ने पीड़ित को अपनी बाइक पर बैठा लिया. सीकरी से किशनपुरा गांव के कच्चे रास्ते पर पहले से ही 10-12 लोग मिले और उन्होंने ट्रेक्टर खरीदने आये लोगों से मारपीट शुरू कर दी और पीड़ितों के पास रखे 4 लाख 32 हजार रुपए लूट लिए और गाड़ी के कागजात, चाबी और चार मोबाइल छीन कर ले गए.

पढ़ें- अजमेर: सोमलपुर पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...पानी, चिकित्सा और बिजली से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों को पीड़ितों ने आप बीती बताई तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से जानकारी ली और कस्बे के राजकीय अस्पताल में उनका उपचार करवाया, उसके बाद मेडिकल कराया गया . पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में आए दिन ओएलएक्स और ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से ठगी के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन इस तरह की ठगी पर नियंत्रण लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details