भरतपुर. कामां कस्बे के रामजी गेट मोहल्ला स्थित अंबिका वेल्डिंग वर्कशॉप में अचानक शुक्रवार दोपहर बाद मशीन में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और जिससे पूरे गोदाम में आग फैल गई. आग लगने से आस पास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घंटों मशक्कत के बाद दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. घटना के बारे में अंबिका वेल्डिंग वर्कशॉप के संचालक अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को वर्कशॉप के दूसरी मंजिल पर वेल्डिंग मशीन रखी हुई थी. जिसमें अचानक आग लग गई आग की लपटें देखकर आग बुझाने का भरकम प्रयास किया गया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद दमकल को सूचना दी गई और दमकल की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक लाखों रुपए का वेल्डिंग मशीन सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया.
वेल्डिंग वर्कशॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान - loss
कामां के एक वेल्डिंग वर्कशॉप में रखे वेल्डिंग मशीन में आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
अज्ञात कारणों के चलते मकान में लगी भीषण आग
प्रतापगढ़.छोटीसादड़ी के बोरखेड़ी गांव में धनराज हिरजी मीणा के मकान में शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग से गरीब धनराज का केलुपोश मकान जलकर खाक हो गया. अपना केलुपोश आशियाना आग से जलता देख धनराज का कलेजा फट गया और वह दहाड़ दहाड़ कर रोने लगा. आसमान से बरसती आग के बीच मकान में आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उनको आग बुझाने के लिए जो साधन मिला. उससे बुझाने मौके पर दौड़ पड़े. लेकिन उनसे आग नहीं काबू पाए जा सकी. उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना छोटीसादड़ी नगर पालिका की दमकल गाड़ी को दी। इस पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची आग को काबू पाया. इस घटना के बाद धनराज को प्रशासन की अनदेखी के चलते खुले आसमान के नीचे अपनी रात गुजारनी पड़ेगी.