कामां (भरतपुर). कामां कस्बे के अज्ञात कारणों से चारे और ईंधन में आग लग गई. घटना गुरूवार की पाई गांव की है. जहां आग से अचानक चारे और ईंधन में भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दमकल की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
भरतपुर: कामां में अज्ञात कारणों से लगी चारे में आग, गांव में मची अफरा-तफरी
कामां कस्बे में गुरुवार को अज्ञात कारणों से चारे और ईंधन में आग लग गई. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं घटना को लेकर दमकलकर्मी जयप्रकाश लोधा ने बताया कि जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव पाई में बजरंगी मानक और घनश्याम ने खेतों पर रखा चारा और ईंधन सहित हरियाली में गुरुवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई. जिसमें करीब 250 मण पशु चारा सहित ईंधन जलकर राख हो गया. आग की लपटें देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलने पर जुरहरा थाना पुलिस और मौके पर पहुंचे दमकल ने ग्रामीणों की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही की आग पर समय रहते काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.