भरतपुर.जिले की जनता के बीच में महामूर्ख बनकर खुशी महसूस कर रहा हूं. आज भरतपुर की जनता ने मुझे मौका दिया में उनका आभारी हूं. यह कहना है कांग्रेस नेताहवा सिंह का.
आपको बता दे कि होली के मौके परहर साल मित्र मंडली तरुण समाज समिति की ओर से महामूर्ख शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसमें किसी भी एक नेता को मूर्ख बनाया जाता है. इस ही कड़ी में कांग्रेस नेता डॉ सुरेश यादव को महामूर्खाधिराज बनाया गया. इस यात्रा के दौरान उन्हें बच्चों की दूध की बोतल से दूध पिलाया गया .
कांग्रेस नेता महामूर्ख बनकर भी कर रहे हैं गौरवान्वित महसूस...जानें क्यों
भरतपुर में होली के मौके पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया.
वहीं महामूर्खाधिराज बने यादव कहा कि होली के मौके पर महामूर्ख बन कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.इस शोभायात्रा की झांकी में देशभक्ति भी देखने को मिली. जहां फौजियों के रूप में लोग झांकी में दिखे. वहीं यात्रा के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे . वहीं कई जगह यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया.
पिछले 48 वर्षों से हर साल होली के अवसर पर रंगीलो महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत रासलीला हास्य व्यंग कवि सम्मेलन नौटंकी, रसिया दंगल के अलावा महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.