भरतपुर.डीग उपखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से शीतलहर के बाद हवा के साथ करीब आधा घंटे बारिश हुई. शनिवार की सुबह से ही सूर्य की भी बादलों के बीच लुका-छिपी चलती रही जिसकी वजह से दिन भर ठंड बनी रही. रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर तीन बजे घने बादल घिर आये और फिर बिजली कड़कने के साथ करीब आधा घंटे तक बारिश हुई.
बारिश के साथ चने के आकर के ओले भी गिरे और तेज हवाएं भी चली. जिससे ठंड अचानक बढ़ गई है. जहां एक तरफ ठंड में इजाफा हुआ है तो वहीं इस मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसानों की मानें तो यह मावठ फसलों के लिए अमृत वर्षा के समान है.