भरतपुर.जिले में शनिवार को कई परीक्षा केंद्रों पर वन रक्षक परीक्षा (Fake candidate arrested ) आयोजित हुई. परीक्षा की दूसरी पारी के दौरान सेवर क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. मुन्नाभाई 50 हजार रुपए में परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए तैयार हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जुटी है.
सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के कंजोली लाइन क्षेत्र में बाबा लक्ष्मणदास कॉलेज में दूसरी पारी में कॉलेज प्राचार्य को एक परीक्षार्थी पर शक हुआ. उन्होंने तुरंत सेवर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परीक्षार्थी की जांच की तो वो कान में ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा दे रहा था.