राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वनरक्षक भर्ती परीक्षा देते मुन्नाभाई गिरफ्तार, 50 हजार रुपए में हुआ था सौदा - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

वन रक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने (forest guard recruitment exam) भरतपुर में गिरफ्तार किया है. परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई को पकड़ा गया है. 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था.

forest guard recruitment exam,  Fake candidate arrested
वनरक्षक भर्ती परीक्षा देते मुन्नाभाई गिरफ्तार.

By

Published : Nov 12, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 12:05 AM IST

भरतपुर.जिले में शनिवार को कई परीक्षा केंद्रों पर वन रक्षक परीक्षा (Fake candidate arrested ) आयोजित हुई. परीक्षा की दूसरी पारी के दौरान सेवर क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. मुन्नाभाई 50 हजार रुपए में परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए तैयार हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जुटी है.

सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के कंजोली लाइन क्षेत्र में बाबा लक्ष्मणदास कॉलेज में दूसरी पारी में कॉलेज प्राचार्य को एक परीक्षार्थी पर शक हुआ. उन्होंने तुरंत सेवर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परीक्षार्थी की जांच की तो वो कान में ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा दे रहा था.

पढ़ेंः वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दो चरण संपन्न, पहली पारी में 49.19 प्रतिशत तो दूसरी पारी में 51.62 फीसदी रहे उपस्थित

प्राचार्य और पुलिस ने प्रवेशपत्र और आईडी प्रूफ की जांच की तो आरोपी युवक जिले के खोह थाने के गांव के महमदपुरा निवासी हरिओम पुत्र राजवीर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. परीक्षा देने वाला आरोपी अलीगढ़ के बलुआ का रहने वाला भानूप्रकाश शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि परीक्षार्थी से परीक्षा के बाद 50 हजार रुपए लेना तय हुआ था. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details