भरतपुर.जिले के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ आधी रात को दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने विवाहिता के आंख और मुंह पर फेवीक्विक डाल दिया, जिससे वो मदद के लिए आवाज भी नहीं लगा (eyes and mouth shut with adhesive by accused) पाई. विवाहिता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को अलग हटाया और चिपका हुआ मुंह छुड़ाकर शोर मचाया. बाद में परिजनों और पड़ोसियों के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग छूटे.
बयाना थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की महिला के परिजन ने रिपोर्ट में बताया कि गत 17 नवंबर की रात विवाहिता रात को बच्चों के साथ घर में सो रही थी. रात करीब 12 बजे आरोपी संजीत घर में घुस आया और विवाहिता की आंख व मुंह पर फैविक्विक डाल दिया. इससे महिला की आंख और मुंह चिपक गया. रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने महिला की आंख और मुंह चिपकाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मुंह चिपका होने की वजह से वह मदद नहीं मांग सकी.