राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: पुलिस चौकी पर टूटकर गिरा विद्युत तार...बाल -बाल बचे चोकी प्रभारी

भरतपुर के कामां थाना इलाके में विद्युत निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां अचानक पुलिस चौकी पर बिजली का तार टूटकर गिर गया.

भरतपुर में पुलिस चौकी पर टूटकर गिरा विद्युत तार

By

Published : Jun 13, 2019, 8:49 PM IST

भरतपुर.टाउन चौकी के ऊपर विद्युत तार अचानक टूट कर गिर गया. इसक दौरान वहां बैठे चौकी प्रभारी बाल- बाल बच गए. वहीं घटना की सूचना पर तत्काल विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई.

हरीशचंद्र, पुलिस चौकी प्रभारी, कामां

दरअसल, दोपहर के समय टाउन चौकी के ऊपर अचानक विद्युत तार टूटकर गिर गया. यहा घटना उस वक्त हुई जब चौकी परिसर में एक चारपाई पर टाउन चौकी प्रभारी हरीशचंद्र बैठे थे.

चौकी प्रभारी ने बताया कि कि इस दौरान तार उनके पैर से छू गया. करंट इतना तेज था कि इस दौरान वे झटके से चारपाई से दूर जा गिरे. इसकी सूचना तुरंत विद्युत निगम को दी गई. जिसके बाद विद्युत सप्लाई बंद की गई. बाद में मौके पर पहुंचे विद्युत निगम के कर्मचारियों ने तार को जोड़ दिया है. जिसके बाद विद्युत सप्लाई शुरू कर दी गई है.

जवाई बांध पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 सितंबर से होगा शुरू

सुमेरपुर (पाली)। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बडे जवाई बांध में मानसून से पहले तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बांध के सभी फाटक की जांच के बाद ऑइलिंग व ग्रीसिंग का कार्य कर दिया गया है. बृहस्पतिवार को जल संसाधन विभाग के कार्मिकों ने जवाई बांध के सभी गेटों की चेन, , बिजली उपकरणसुरक्षा संसाधनों समेत पूरे संयंत्र को चेक किया. जिसके बाद बांध के गेट की चेन सहित अन्य उपकरणों की ऑइलिंग व ग्रीसिंग की गई. साथ ही बिजली और जनरेटर के अलावा हाथ से फाटक खोलने के लिए बने हैंडल को ठीक किया गया.

मानसून से पहले जवाई बांध पर जल संसाधन विभाग की यह सामान्य प्रक्रिया है. आगामी 15 जून से बांध पर स्थित कंट्रोल रूम एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष शुरू हो जाएगा जो 15 सितंबर तक प्रभावी रहेगा. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेगा. इसके अलावा बांध के मुख्य प्रवेश द्वार पर भी एक कार्मिक की नियमित रूप से नियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details