राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां के 124 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की रहेगी विशेष नजर

भरतपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संवेदनशील मतदान स्थलों कड़े निर्देश दिए हैं. पोलिंग बूथ के आसपास सुरक्षा बलों को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

आरुषि ए मलिक, जिला निर्वाचन अधिकारी, भरतपुर

By

Published : May 5, 2019, 10:30 PM IST

कामां(भरतपुर).जिला निर्वाचन अधिकारी ने कामां क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान की तैयारियों का जानकारी ली. उन्होंने इलाके के 124 अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर अधिकारियों को विशेष नजर रखने का निर्देश दिए हैं साथ ही सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए सुविधाओं की जानकारी ली.

कामां के 124 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की रहेगी विशेष नजर

दरअसल, भरतपुर जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र अति संवेदनशील माना जाता है. कामां विधानसभा क्षेत्र में 250 मतदान केंद्र हैं. जिनमें से 124 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. जिसके चलते 40 माइक्रो ऑब्जर्वर और 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. स्थिति को निपटने लिए पुख्ता तैयारियां की गईं है. वहीं रविवार को कामां पहुंची जिला निर्वाचन अधिकारी आरुषि ए मलिक ने मतदान तैयारियों का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने कुछ मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया और पंचायत समिति में एक बैठक आयोजित की. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ एसपी हैदर अली जैदी, कामां पहाड़ी एसडीएम, पुलिस अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित कई अन्य अधिकरी मौजूद रहे. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. वहीं जिला अधिकारी ने अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होना है. जिसके चलते यहां प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. इन पोलिंस बूथों पर वीडियोग्राफी व्यवस्था रहेगी. वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पैरामिलेट्री फोर्स और पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details