राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस का ग्रामीणों से हुआ विवाद, एक आरोपी छुड़ा ले गए...पुलिस ने दूसरे संदिग्ध को दबोचा - a suspect arrested

दिल्ली पुलिस की टीम ने कामां पुलिस के साथ मिलकर चोरी के आरोपियों को पकड़ने के दबिश दी लेकिन ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए एक आरोपी को भगा दिया. जबकि पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले आई.

दिल्ली पुलिस, कामां डीएसपी सर्किल , एक संदिग्ध गिरफ्तार,  भरतपुर समाचार, Delhi Police, Kama Police, Kaman DSP Circle, Bharatpur News
दिल्ली पुलिस ने पकड़ा आरोपी

By

Published : Jun 16, 2021, 9:15 PM IST

कामां (भरतपुर)कामां डीएसपी सर्किल के अंतर्गत आने वाले गांव गांवडी में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जुरहरा पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी. इस दौरान दिल्ली पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी को ग्रामीण छुड़ा भी ले गए. जबकि एक संदिग्ध बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया.

जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि जुरहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गांवडी में बुधवार को दिल्ली साउथवेस्ट की स्पेशल पुलिस टीम एक मोबाइल शोरूम से मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी की तलाश में जुरहरा थाने पर आई. जुरहरा थाना पुलिस और दिल्ली पुलिस गांव गांवड़ी में दबिश देने के लिए पहुंच गई लेकिन जुरहरा पुलिस की गाड़ी पीछे रह गई. दिल्ली पुलिस गाड़ी को आगे निकाल कर ले गई जहां उसे ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा और दिल्ली पुलिस से ग्रामीण एक आरोपी बदमाश को छुड़ा ले गए.

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा आरोपी

पढ़ें:अलवर: पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

जबकि जुरहरा पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस को एक दूसरा संदिग्ध आरोपी गिरफ्त में आ गया. उसे दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गई जहां उससे पूछताछ करने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details