कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं. क्षेत्र में बुधवार अल सुबह गौ तस्कर काली स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और कस्बे के गोविंद मोहल्ला और गोपीनाथ मोहल्ला से गोवंश को उठाकर ले गए. यह घटना गोपीनाथ मोहल्ला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार, गोपीनाथ मोहल्ला में लोगों ने गौ तस्करों का पीछा भी किया, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाए. इन घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश है. कस्बे के लोग बुधवार दोपहर को सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम एवं डीएसपी प्रदीप यादव से मिले. उन्होंने गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की. साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी गई कि शीघ्र ही गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा, तो लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
पढ़ें:जयपुर में बदमाशों के बुलंद हौसले, अस्पताल के बाहर खड़ी लो फ्लोर बस पर फायरिंग!
पुलिस गश्त पर उठे सवाल...