भरतपुर.जिले के नदबई क्षेत्र में महाराजा सूरजमल और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले को लेकर विवाद जारी है. बुधवार देर शाम पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने एक साथ प्रेस वार्ता आयोजित की. इसमें बताया कि महाराजा सूरजमल की प्रतिमा कुम्हेर रोड बाईपास चौराहा, डेहरा मोड़ पुलिस चौकी के पास सार्वजनिक स्थल पर और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बैलारा बाईपास चौराहे पर लगाई जाएगी. इस पर सभी की सहमति बन गई है और प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. वहीं, रात में इस निर्णय से कुछ असंतुष्ट लोगों ने बैलारा चौराहा पर आग लगा दी. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाकर रास्ता साफ कराया.
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने क्षेत्र के सभी लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर खुद पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि तीनों महापुरुषों की मूर्तियां लग रही हैं. इसमें दलगत राजनीति न करके उससे ऊपर उठकर के कार्य करना चाहिए. मंत्री ने बताया कि 14 अप्रैल को बैलारा बाईपास चौराहे पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण होगा. उससे पहले डेहरा मोड़ पर भगवान परशुराम और महाराजा सूरजमल की मूर्तियों की पट्टियों का भूमि पूजन होगा.
उधर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अखिलेश कुमार पिप्पल ने बुधवार को डेहरा मोड़ पुलिस चौकी के पास सार्वजनिक भूमि पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाए जाने का आदेश भी जारी कर दिया. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासी आपसी सौहार्द बनाए रखें. भारतीय जनता पार्टी की जातीय दंगा कराने की पूरी कोशिश है, उसको हम किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपील करते हुए कहा कि शांति पूर्वक कार्यक्रम होना चाहिए. हम सभी महापुरुषों को नमन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे, मैं खुद कार्यक्रम में मौजूद रहूंगा.