भरतपुर. सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा राहुल गांधी पर विवादित बयान के बाद कांग्रेसियों में काफी आक्रोश का माहौल है. ऐसे में कांग्रेसियों ने शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर पर सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला जलाया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुब्रमण्यम पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेसियों में रोष, सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला फूंका - rajasthan
सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा राहुल गांधी पर विवादित बयान के बाद कांग्रेसियों में काफी आक्रोश का माहौल है. दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने कथित तौर पर कहा था कि राहुल गांधी कोकीन का नशा करते हैं. जिसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वामी का पुतला फूंक विरोध जताया.
बता दें, सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि राहुल गांधी कोकीन का नाश करते हैं. सुब्रमण्यम के इस बयान के बाद से ही कांग्रेसियों में काफी रोष है. ऐसे में सोमवार को भरतपुर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला फूंका. और सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सख्त सख्त से करवाई की मांग की.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती. इनके इस बयान से राहुल गांधी के साथ पूरी कांग्रेस का अपमान हुआ है और इस तरह के बयानों से लोगों के बीच शांति भंग हो सकती है.