भरतपुर. सीएम गहलोत कल गुरुवार को भरतपुर दौरे पर रहेंगे. अशोक गहलोत5 माह में 5वीं बार भरतपुर दौरे पर आएंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत पूर्वी राजस्थान के गढ़ भरतपुर संभाग पर पकड़ बनाए रखने के लिए लगातार दौरे पर दौरे किए जा रहे हैं.
जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 2 बजे धौलपुर के बाड़ी से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिले के सीकरी कस्बा पहुंचेंगे. यहां पर महंगाई राहत शिविर, प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का अवलोकन करेंगे, साथ ही किसान सभा को संबोधित कर विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे से पूर्व बुधवार को नगर विधायक वाजिब अली और जिला कलेक्टर लोकबंधु ने विभागीय अधिकारियों के साथ सभास्थल, शिविर स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया.
पढ़ें :सीएम अशोक गहलोत का धौलपुर में 2 माह में दूसरा दौरा, कल बाड़ी में जनसभा को करेंगे संबोधित
सभास्थल पर बैठने की व्यवस्था, मंच और बैरिकेटिंग व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा प्लान तैयार करें, जिसके हिसाब से बैरीकेटिंग एवं पर्याप्त संख्या में जाप्ता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित आवागमन के लिये पहाडी एवं गुलपाडा साइड में पार्किंग की व्यवस्था करें. इस दौरान नगर विधायक वाजिब अली, विधायक करौली लाखन मीणा, विधायक तिजारा संदीप यादव, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, महानिरीक्षक पुलिस रूपेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
22 जून को बहरोड़ का दौरा : सीएम अशोक गहलोत 22 जून को बहरोड़ आएंगे. वे नीमराणा के काठूवास में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के पिता स्व. लेखराम ठेकेदार की मूर्ति का अनावरण करने आएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काठूवास में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सहित राजस्थान सरकार के अनेक कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनावरण कार्यक्रम में काठूवास गांव आएंगे. मंत्री टीकराम जुली बुधवार शाम को अपने पैतृक गांव पहुंचे और हेलीपैड और सभा स्थल का जायजा लिया.