राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बृज विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल, पाठ्यक्रमों को समय के अनुसार उपयोगी बनाने की जरूरत - बृज विश्वविद्यालय

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रमों को समय के अनुसार उपयोगी बनाने की जरूरत है.

Brij University third convocation
बृज विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल, पाठ्यक्रमों को समय के अनुसार उपयोगी बनाने की जरूरत

By

Published : Apr 5, 2023, 7:39 PM IST

समय अनुसार पाठ्यक्रमों की वकालत की राज्यपाल कलराज मिश्र ने

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में बुधवार को तृतीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 6 मानद उपाधि और 52 मेडल प्रदान किए. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में इतिहास और कला से जुड़े विषयों पर शोध कार्य को प्रोत्साहन मिलना चाहिए. यहां शोध और अनुसंधान की संस्कृति का विस्तार हो ऐसी आशा है. उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों को समय के अनुसार उपयोगी बनाने की भी जरूरत है. विश्वविद्यालय अध्ययन, अध्यापन के साथ ही विद्यार्थियों के कौशल विकास को केंद्र में रखकर काम करे.

दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मुझे महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय से आशा है कि यहां पर शोध और अनुसंधान की संस्कृति का विस्तार हो. यहां इतिहास और कला से जुड़े विषयों पर शोध को प्रोत्साहन मिले, जिससे विद्यार्थी अपने पुरातन वैभव को सहेजकर आधुनिक दृष्टि से उसका उपयोग करने में सक्षम हो सकें. बृज विश्वविद्यालय अध्ययन, अध्यापन के साथ ही विद्यार्थियों के कौशल विकास को भी केंद्र में रखकर काम करे. नई शिक्षा नीति के तहत ऐसे पाठ्यक्रम तैयार किए जाएं, जैसे विद्यार्थी नया सीखकर खुद को व्यवसायिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर हो सकें.

पढ़ेंःबृज विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाएंगी 6 मानद उपाधि, 52 पदक

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि शिक्षा भले ही पूर्ण हो जाए लेकिन सीखने की कोई सीमा नहीं है. सीखना ही शिक्षा का विज्ञान है. इसी से जीवन का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है. किसी भी उन्नत राष्ट्र के निर्माण में वहां के विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि शिक्षा के जरिए ज्ञान का प्रसार होता है. लेकिन अनुसंधान नए ज्ञान का सृजन करता है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय एक ऐसा शिक्षा मॉडल विकसित करें जिससे ना केवल विद्यार्थियों का मस्तिष्क विकसित हो बल्कि उनमें सकारात्मक मानसिकता भी बन सके.

मेडल लेने में बेटियां आगेःराज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मेडल लेने वाले विद्यार्थियों में बेटियां आगे रही हैं. बेटियां हमारे घरों की मणि होती हैं. बेटियों को पढ़ा कर और आगे बढ़ा कर ही हम समाज के सर्वांगीण विकास की राह प्रशस्त कर सकते हैं. समारोह के दौरान कुल 52 विद्यार्थियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किए गए जिनमें से 43 छात्राएं थी. समारोह में कुलाधिपति कलराज मिश्र 6 मानद उपाधि प्रदान की.

पढ़ेंःराज्यपाल ने किया बृज विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण, महाराजा सूरजमल के शौर्य गाथाओं को किया याद

इनमें अभिनेत्री हेमा मालिनी, अमरीका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रो रोजर डी कॉर्नवर्ग नोबल लोरियट को डीएससी, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस हेग के न्यायमूर्ति दलवीर भण्डारी को एलएलडी, अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी को एलएलडी, और सोका गाकी इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ डासकू इकेड़ा को डी लिट, अमरीका के डेनवर प्रो वेदप्रकाश नंदा को एलएलडी की उपाधि प्रदान की गई. हालांकि इनमें से 4 अतिथि उपाधि लेने नहीं पहुंच सके. साथ ही 40541 डिग्रियों की घोषणा की गई.

पढ़ेंःराज्यपाल ने किया बृज विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण, महाराजा सूरजमल के शौर्य गाथाओं को किया याद

सत्र 2023-24 से बृज विश्वविद्यालय में 8 नए संकाय, 126 विभाग, 9 विशेष शोध केंद्र व 36 नए संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. समारोह में नगर विधायक वाजिब अली, सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, नगर विकास न्यास के सचिव कमल राम मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details