राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: बीजेपी पार्षदों का आरोप, मेयर और आयुक्त की खींचतान से अवरुद्ध हो रहे हैं विकास कार्य - डीएम को ज्ञापन

भरतपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड है, जिसको लेकर अक्सर बीजेपी पार्षद और कांग्रेस के पार्षदों में खींचतान चलती रहती है. जिसको लेकर बीजेपी पार्षद बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
मेयर और आयुक्त की खींचतान से रुका विकास

By

Published : Oct 7, 2020, 4:53 PM IST

भरतपुर.जिले के मेयर अभिजीत और निगम आयुक्त में क्षेत्राधिकार को लेकर आपसी जंग चल रही है. जिसके चलते नगर निगम का सारा कामकाज अटका हुआ है. इतना ही नहीं निगम के कर्मचारी भी कुर्सी पर बैठकर अपनी मनमानी चला रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी के पार्षद सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

मेयर और आयुक्त की खींचतान से रुका विकास

ज्ञापन में बीजेपी के पार्षदों ने मेयर और निगम आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर निगम की हालात बद से बत्तर होती जा रही है. साथ ही उनका कहना है कि नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बने तकरीबन 1 साल होने को है लेकिन नगर निगम की ओर से अभी तक सिर्फ दो बैठक आयोजित हुई है.

वहीं दूसरी ओर निगम आयुक्त और निगम के मेयर में क्षेत्राधिकार को लेकर जंग चल रहा है जिसके चलते पार्षदों की सुनवाई नहीं हो रही है. अगर पार्षद किसी समस्या को लेकर निगम में जाते हैं तो न तो कोई अधिकारी पार्षद की बात सुनता है और नाहीं कोई कर्मचारी.

पढ़ें:अजमेर : चिन्मयी गोपाल के खिलाफ जांच के आदेश...अमृत योजना में करोड़ों के घोटाले का आरोप

बता दें कि अगले महीने दीवाली का त्यौहार आने वाला है इसके बावजूद शहर अंधेरे में डूबा हुआ है. साथ ही सीवरेज के कारण सड़कें खुदी हुई हैं लेकिन निगम के अधिकारी भरतपुर के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details