राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के कामां में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगा दंगल

भरतपुर जिले के कामां में राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद रविवार को कामां कस्बे के कामसेन स्टेडियम में कुश्ती दंगल आयोजित होगा. इस बार दंगल में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

Wrestling riot to be held amidst tight guard of 1200 policemen, bhratpur news, भरतपुर न्यूज
1200 पुलिसकर्मियों के कड़े पहरे के बीच आयोजित होगा कुश्ती दंगल

By

Published : Dec 14, 2019, 9:16 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां में राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद रविवार को कामां कस्बे के कामसेन स्टेडियम में कुश्ती दंगल आयोजित होगा.

कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगा कुश्ती दंगल

बता दें कि पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि कुश्ती दंगल कामां ब्रज मेवात क्षेत्र की परंपरा है और कुश्ती दंगल को लेकर सभी समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. यह दंगल भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक भी माना जाता है. दंगल आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं माकूल हैं. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दंगल स्थल पर अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं.

पढ़ेंःभरतपुर के कामां में 15 दिसंबर को होगा कुश्ती दंगल, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

वहीं दंगल स्थल पर करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिससे पूरी तरीके से कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनी रहे. वहीं कुश्ती दंगल की संपूर्ण कानून व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग बुगलाल मीणा को लगाया गया है और कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत को सहयोगी बनाया गया है.

अपराधियों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर

कुश्ती दंगल में हजारों की भीड़ में हरियाणा, यूपी और मेवात क्षेत्र के बदमाश भी मेले के दौरान आ जाते हैं. ऐसे में पुलिस ने कामां कस्बा के कोसी चौराया, नगरपालिका, मेन बाजार, देवी गेट, अख्खरवाडी तिराहा पर नाके लगाए हैं, साथ ही बॉर्डर सीमाओं पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुराना बॉर्डर, नौनेरा बॉर्डर, नौगांवा बॉर्डर, धिलावटी बॉर्डर, घाटा सीमा, धीमरी बॉर्डर ,बरसाना बॉर्डर, अमरूका चौराहा, पास्ता मोड पर विशेष नाके लगाकर सघन जांच की जाएगी.

पढ़ेंः15 दिसंबर को होगा कामां में कुश्ती दंगल, अधिकारियों ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण

10 से 4 बजे तक होगा दंगल का आयोजन

कुश्ती दंगल का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक किया जाएगा, जिसकी प्रशासन द्वारा स्वीकृति दी गई है. वही मेला कमेटी द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details