भरतपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन अंडर-14 वर्ग के बच्चों की चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. यह प्रतियोगिता 12 अप्रैल से 17 अप्रैल तक राजधानी जयपुर में होगी.जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से 6 टीम बनाई गई हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इन 6 अलग-अलग टीमों में भरतपुर जिले के 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. आरसीए सी टीम में आशीष और वशिष्ठ शर्मा, आरसीए ई टीम में कुनाल फौजदार और आरसीए एफ टीम में प्रबल सिनसिनवार का चयन किया गया है. चैलेंजर ट्रॉफी व्हाइट ड्रेस एवं रेड बॉल से 50-50 ओवरों के मैचों के आधार पर आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःCCL 2023: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में आयोजक और आरसीए भिड़े, साउथ स्टैंड पर जड़ा ताला
हरफनमौला खिलाड़ी है आशीष: तिवारी ने बताया कि आरसीए सी टीम में चयनित आशीष के पिता भूरा लोडिंग ऑटो रिक्शा चलाते हैं. आशीष बहुत ही होनहार खिलाड़ी है. राज्य स्तरीय अंडर-14 प्रतियोगिता में आशीष ने हर मैच में अच्छे रन बनाने के साथ कई विकेट चटकाए थे. इसी आधार पर इसका चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ है. तिवारी ने बताया कि हाल ही में आयोजित हुई राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में इन चारों खिलाड़ियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन किया गया है.
भरतपुर के लिए बड़ी उपलब्धिःउन्होंने आगे कहा कि इसी चैलेंजर ट्रॉफी में परफॉर्मेंस के आधार पर अंडर-14 राजस्थान की टीम का चयन भी किया जाएगा. भरतपुर जिले के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे पूर्व जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के 7 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले से एक अंडर-19 इंडिया, एक अंडर-19 इंडिया ए, दो आईपीएल, 15 खिलाड़ी राजस्थान की विभिन्न आयु वर्गो की टीम में और 40 खिलाड़ी राज्यस्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी में खेल चुके हैं. इन सभी खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाई बांटी गई.