डीग (भरतपुर).मामले को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर से अभद्रता की. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 लोगों में से एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
महिला डॉक्टर से बदसूकी का आरोप जानकारी के मुताबिक अस्पताल में महिला से कुछ लोगों ने अभद्रता और छेड़छाड़ की. वहीं उसके बाद महिला डॉक्टर ने जाकर अपने चिकित्सा प्रभारी नंदलाल मीणा को आपबीती बताई. वहीं नंदलाल मीणा मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचित किया. पुलिस डीग पहुंची और नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मौके से 3 नामजद लोगों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
घटना के बाद सभी डॉक्टरों ने एकत्रित होकर ओपीडी का बहिष्कार किया. जिससे कि मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ओपीडी का बहिष्कार करने पर चिकित्सा प्रभारी लाल मीणा की काफी समझाइश के बाद ओपीडी को सुचारू रूप से चालू कराया गया.
पढ़े: हरियाणा : खट्टर बोले, पांच निर्दलीय विधायकों का BJP को समर्थन, बनेगी सरकार
महिला डॉक्टर का कहना है यह वारदात मेरे साथ तीसरी बार हो चुकी है. तीनों आरोपियों को अगर जल्द से जल्द पुलिस ने नहीं पकड़ा तो सभी लोग ओपीडी का बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन करेंगे. महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ होने के बाद सैकड़ों की तादात में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया और पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की.