राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की बहन निलंबित, आरोपी को छुपने में मदद करने का आरोप - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

भरतपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने मुख्य आरोपी की कांस्टेबल बहन पर गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

SP suspended constable sister,  main accused in history sheeter murder case
हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की बहन निलंबित.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 9:41 PM IST

भरतपुर.शहर के सरकूलर रोड पर चौधरी मैरिज होम के सामने 27 अगस्त को हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या करने के मामले के मुख्य आरोपी तेजवीर की कांस्टेबल बहन रचना को रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने निलंबित कर दिया है. आरोपी तेजवीर की बहन पर मृतक अजय के परिजनों ने आरोपी को छुपने में मदद करने का आरोप लगाया था. इसके बाद रविवार को एसपी ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि किसी भी सूरत में वर्दी पर दाग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक कांस्टेबल रचना पर आरोप तय नहीं हुए हैं. हत्याकांड की जांच प्रभावित नहीं हो इस बात को ध्यान में रखते हुए उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. साथ ही प्रकरण में कांस्टेबल रचना की भूमिका को लेकर मृतक अजय झामरी के परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों के संबंध में भी जांच की जा रही है.

पढ़ेंः Rajasthan : भरतपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हिस्ट्रीशीटर की हत्या

एक दिन पहले किया था लाइन हाजिरःरचना को शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने पूछताछ के लिए बुलाया और त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था. साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी थी कि वो अपने भाई इनामी बदमाश तेजवीर की गिरफ्तारी सुनिश्चत करने के लिए उसके छुपे रहने के ठिकानों के बारे में पुलिस की मदद करे. गौरतलब है कि 27 अगस्त को अजय झामरी की सरेराह हत्या के बाद उसकी मां और अन्य परिजनों ने शनिवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी तेजवीर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसपी को ज्ञापन दिया था. साथ ही परिजनों ने उसकी कांस्टेबल बहन पर अपने भाई तेजवीर को छुपने में मदद करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. 27 अगस्त को तेजवीर, युवराज और दो अन्य बदमाशों ने शहर के हीरादास चौराहे के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की हत्या कर दी थी. मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details