राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास, आरोपियों ने की थीं तस्वीरें वायरल

भरतपुर के एक गांव में रेप पीड़ित युवती ने मंगलवार रात आत्महत्या की कोशिश की (Rape Victim tried to commit suicide). आरोप है कि उसके साथ गांव के ही कुछ बदमाशों ने रेप किया था. उस वारदात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. लड़की की हालत गंभीर है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Bharatpur Raped Victim tried to commit suicide
दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Nov 9, 2022, 11:41 AM IST

कामां (भरतपुर). भरतपुर के कामां में युवती के ज्यादती से तंग आकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है (Rape Victim tried to commit suicide). लड़की ने फांसी लगाकर मंगलवार देर रात जान देनी की कोशिश की. परिजनों ने समय रहते इस प्रयास को विफल किया और कामां अस्पताल पहुंचाया. यहां उसकी हालत संभलते न देख उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस भी मौके पर पहुंची है. इससे पहले पीड़ित परिवार ने बदमाशों के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

कामां थानाधिकारी दौलत साहू के मुताबिक कामां थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित बालिका के साथ 17 अप्रैल को रेप किया गया. बताया गया कि पीड़िता घर से पास की दुकान पर घरेलू सामान लेने गई थी. जब वहां से सामान लेकर वापस अपने घर आ रही थी तो रास्ते में गांव के ही 4 युवकों ने हथियार के दम पर उसे जबरदस्ती पकड़कर एक पुराने मकान में ले गए (Viral Video of Rape Victim). शिकायत के मुताबिक लड़की को डराया धमकाया फिर अश्लील तस्वीरें खीचीं और वीडियो बनाई. उसका रेप किया और धमकी दी गई अगर किसी को बताया तो वीडियो फोटो वायरल कर देंगे.

आरोप है कि 18 अप्रैल को बालिका के फोटो को वायरल कर दिया गया. इस करतूत से लड़की मानसिक रूप से आहत हुई और उसने आत्महत्या की कोशिश की. उसे बचाने के बाद परिवारजनों ने कामां थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-जयपुर में किशोरी से अभद्रता, पति के विरोध करने पर आरोपियों ने पेशाब पिलाकर काटे नाक-कान

आरोप है कि बदमाशों ने परिवार पर राजीनामे का दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इससे पहले 6 नवंबर की रात दो बदमाशों ने पीड़ित परिवार के घर के सामने खड़े होकर फायरिंग भी की थी. जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो अभियुक्तों ने मारपीट कर दी जिसका मामला भी कामां थाने पर दर्ज कराया गया. थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस टीम भरतपुर अस्पताल जाकर पीड़िता का बयान दर्ज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details