कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौ तस्करों के चंगुल से 5 गोवंश को मुक्त कराया है. साथ ही गौ तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक टेंपो को जब्त करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें- भरतपुर: कामां में विवाहिता की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज
पहाड़ी थाने के द्वितीय थानाधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि सूचना मिली की बुराना गांव के समीप ग्रामीणों ने गोवंश से भरे हुए एक टेंपो को रोक रखा है, जिसमें 5 गोवंश भरे हुए हैं. मामले की सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने टेंपो में भरे 5 गोवंश को मुक्त करवाया. साथ ही मामले में आरोपी हारून पुत्र रहमान को गिरफ्तार किया.
वहीं, गिरफ्तार आरोपी ने राजस्थान से हरियाणा के लिए गोवंश को ले जाना कबूल किया है. सुमेर सिंह ने बताया कि मुक्त कराए गोवंश का मेडिकल करवाकर गोशाला भिजवा दिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ आरबीए एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभिरक्षा में भेजने के न्यायालय ने आदेश दिए हैं.