भरतपुर. विगत दिनों राजस्थान की कांग्रेस सरकार में बाड़ेबंदी के बाद जब मामला शांत हुआ तो भरतपुर के नदबई विधानसभा से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. वहां वह न्योठा गांव में बाबू महाराज मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए तो सचिन पायलट के समर्थक व गुर्जर समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. विरोध-प्रदर्शन का वीडियो भी वायरल हो गया.
उन्होंने विधायक व अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की जबकि पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए. इस बीच काफी अफरातफरी मच गई. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की. लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस किसी तरह विधायक को वहां से निकालकर ले गई. जोगिंदर सिंह अवाना बसपा के टिकट पर पहली बार नदबई विधानसभा से चुनाव जीते थे. उसके बाद वह बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए लेकिन पिछले दिनों कांग्रेस सरकार में सचिन पायलट गुट के विधायकों ने सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी. दोनों ही पक्षों द्वारा बाड़ेबंदी कर दी गई थी जो काफी समय तक चली.